Friday, 26 January 2018

28 से चलेगा पल्स पोलियो अभियान



कार्य नहीं किया था। इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान में हाईरिस्क एरिया वाले क्षेत्रों ईंट, भट्टों, मलिन बस्तियों एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में विशेष अभियान के साथ बच्चों को पल्स पोलियो निरोधी खुराक देने का निर्देश दिया है। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सभी एएनएम को ड्यू लिस्ट आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। आशा, एएनएन तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जो प्रशिक्षण कराए जाने का निर्देश दिया है। सीएमओ डा. दीपेन्द्र मालवीय ने बताया कि इस अभियान में पांच वर्ष तक के कुल 289110 बच्चों को पोलियो निरोधी ड्राप पिलाई जाएगी। इसके लिए 812 बूथ बनाए गए हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 591 टीमों को तैनात किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए 17 ट्रांजिट टीम एवं 24 मोबाइल टीम का भी गठित किया गया है। 28 जनवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक पोलियो निरोधी ड्राप दी जाएगी। 29 जनवरी से दो फरवरी तक घर-घर जाकर ड्राप पिलाई जाएगी। इस अवसर पर सीडीओ हीरा लाल, एसीएमओ डा. हिन्द प्रकाशमणि आदि थे।

No comments:

Post a Comment

Graphic Designer , Web-Developer, SEO Service, Android Apps

Graphic Designer Graphic design is an art of showcasing ideas using images,Vectors, symbols or texts. We are completely surrounded wit...