Thursday, 18 January 2018

अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा फिल्म पदमावती फिल्म पर रोक लगाने के लिए सरकार का जताया आभार,

एनबीटी न्यूज, फरीदाबाद : प्रदेश में सीएम मनोहर लाल की ओर से पदमावत फिल्म पर बैन लगाए जाने पर राजपूताना संगठन की रेनू चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त की है। इस मुहिम में राजपूत समाज का साथ देने के अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेंद्र शर्मा बबली को लड्डू खिलाकर आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राजपूताना समाज के साथ अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने पदमावत फिल्म के विरोध में साथ दिया, उसके लिए हम अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा का आभार व्यक्त करते हैं।


जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : हरियाणा सरकार ने कैबिनेट की बैठक में राजपूत समाज और हिंदू संगठनों की माग को मानते हुए संजय लीला भंसाली की पदमावत फिल्म पर हरियाणा में प्रदर्शन पर बैन लगा दिया गया है। इसके लिए राजपूत सभा बहादुरगढ़ और समस्त राजपूत समाज इस फैसले का स्वागत करते हैं। अनेक राज्य सरकारों द्वारा इस फिल्म पर पहले से बैन लगा चुके हैं। राजपूत सभा के कार्यकारी प्रधान दिनेश सिंह शेखावत ने बताया कि पिछले दिनों बहादुरगढ़ में राजपूत सभा के साथ मिलकर सभी हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हरियाणा सरकार से माग की थी और राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के नाम ज्ञापन सौंपा था। आज इस फैसले से पूरे हरियाणा के राजपूत समाज में खुशी की लहर दौढ़ गई है और दिल से हरियाणा सरकार की पूरी केबिनेट तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने राजपूत वीरागना सती माता पद्मावती के चरित्र के साथ छेड़छाड़ करने वाले भंसाली को कड़ा संदेश दिया है।

No comments:

Post a Comment

Graphic Designer , Web-Developer, SEO Service, Android Apps

Graphic Designer Graphic design is an art of showcasing ideas using images,Vectors, symbols or texts. We are completely surrounded wit...